
- समिति में रहा अफरातफरी का माहौल, खाद लिए बिना लौटे किसान
- एसडीएम ने आक्रोशित किसानों को समझाकर कराया शांत
Naraini, Banda : जिले भर में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। अन्नदाता खेती-किसान छोड़कर समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। कालिंजर समिति में कई दिनों से खाद न मिलने से परेशान किसानों का गुस्सा आखिरकार फूट गया। किसानों ने खाद वितरण में धांधली और टोकन वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। समिति परिसर में नारेबाजी करते हुए उन्होंने जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने हंगामा कर रहे किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
कालिंजर सोसायटी में पिछले कई दिनों से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही थी। खाद न मिलने से नाराज किसानों का गुस्सा सोमवार को आखिरकार फूट पड़ा। किसानों ने खाद वितरण में धांधली और टोकन वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। समिति परिसर में शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के बीच अफरातफरी का माहौल रहा। नतीजतन टोकन वितरण बंद कर दिया गया।
खाद लेने समिति आए किसान गोविंद, रविंद्र तिवारी, बब्बू यादव, सीताराम, रमेश, दिनेश, नत्थू, मोहन आदि ने बताया कि वे लोग सुबह से सोसायटी में टोकन के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन टोकन नहीं मिला। तीन दिन से खाद न मिलने पर वे खाली हाथ लौट रहे थे। आरोप लगाया कि खाद वितरण में धांधली और टोकन वितरण में भेदभाव किया जा रहा है। हंगामा की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी अमित शुक्ला और कालिंजर थानाध्यक्ष सुखराम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने हंगामा कर रहे किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने बताया कि खाद की कमी नहीं है और सभी लाभार्थी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
समिति सचिव पर मध्य प्रदेश में खाद ब्लैक मार्केट करने के आरोप
जिला पंचायत सदस्य मीराबाई पटेल ने बताया कि कालिंजर सोसायटी में खुलेआम धांधली की जा रही है। यहां की खाद को सीमावर्ती मध्य प्रदेश में ब्लैक मार्केट किया जा रहा है। किसानों के साथ खाद और टोकन वितरण में धांधली की जा रही है। किसान सुबह से आकर सोसायटी में एकत्रित होते हैं। आरोप लगाया गया कि किसानों को पहले खाता खुलवाने का दबाव बनाया जा रहा है। खाता खुलने के बाद ही किसानों को खाद देने की बात कही जा रही है। जबकि समिति सचिव क्षेत्रीय किसानों को खाद वितरित करने के बजाय सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सतना और पन्ना जिले के किसानों को मुंह मांगी कीमत पर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं।
चार किसानों को शांति भंग में किया गया पाबंद
कालिंजर सोसायटी में खाद वितरण में धांधली और टोकन वितरण में भेदभाव का आरोप लगाकर हंगामा करने वाले चार किसानों पर एसडीएम के निर्देश पर कार्रवाई की गई। चारों किसानों को शांति भंग में पाबंद करते हुए पुलिस ने उनका चालान कर दिया।
यह भी पढ़े : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर नया अपडेट, दिवाली से पहले मेकर्स का बड़ा ऐलान
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत