Prayagraj : मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

Prayagraj : मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत सोमवार को थाना करछना की मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम धरवारा में छात्राओं को सुरक्षा, आत्मसम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी अनूप सरोज ने किया। उनके साथ अतिरिक्त निरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक रिया द्विवेदी, उपनिरीक्षक शिल्पी, उपनिरीक्षक कैलाश और महिला कांस्टेबल निर्मला उपस्थित रहीं।

इस दौरान टीम ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जिनमें वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 शामिल हैं। छात्राओं को बताया गया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में इन सेवाओं का प्रयोग कैसे किया जाए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विनय प्रताप सिंह, उप प्रबंधक नीतू सिंह, विष्णु गोपाल पांडे समेत शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़े : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर नया अपडेट, दिवाली से पहले मेकर्स का बड़ा ऐलान

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें