Sitapur : तालाब से बरामद हुआ पालिका कर्मचारी का शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Biswan, Sitapur : नगर पालिका परिषद बिसवां में कार्यरत एक कर्मचारी का शव सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में शीतला देवी मंदिर के पास स्थित तालाब से बरामद हुआ। लगभग 15 घंटे की खोजबीन के बाद कर्मचारी का शव तालाब से निकाला जा सका।

देर रात से थे लापता
रविवार देर रात नगर पालिका के कृपा दयाल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी अजय शुक्ला के शीतला देवी मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबकर लापता होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों के साथ पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत तलाश शुरू कर दी। करीब 15 घंटे की गहन खोजबीन के बाद सोमवार को अजय शुक्ला का शव तालाब से बरामद हुआ।

जमीन और कर्ज को लेकर चर्चा
शव बरामद होने के बाद मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कस्बे में अजय शुक्ला की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि मृतक अजय शुक्ला के मकान की लिखा-पढ़ी कुछ दिन पहले कराई गई थी और उनके नाम पर लोन (कर्ज) भी हुआ था। हालांकि इन चर्चाओं में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा।

उधर, कस्बा इंचार्ज आशुतोष मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर नया अपडेट, दिवाली से पहले मेकर्स का बड़ा ऐलान

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें