
- जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले को ग्रामवासियों ने चंदे के बलबूते आईना दिखाया
Kolhui, Maharajganj : विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम मुगलहा में वर्षों से जन प्रतिनिधियों एवं ब्लॉक के चक्कर लगा कर थक चुके ग्रामवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए चंदे से प्राइमरी स्कूल और हरे-भरे शाह बाबा के मजार तक जाने के लिए खड़ंजा लगाना शुरू कर दिया। ग्रामवासियों की इस पहल ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
मुगलहा गाँव से प्राइमरी स्कूल और मशहूर हरे-भरे शाह बाबा के मजार तक जाने के लिए तकरीबन आधा मार्ग प्रशासन द्वारा पहले ही विकास के क्रम में बनवाया गया था। परंतु शेष भाग के लिए जन प्रतिनिधियों और विकास खंड के निर्माण की आस में कार्य अधर में लटका रहा। इससे बरसात के महीनों में उस रास्ते से प्राइमरी स्कूल एवं मजार तक जाने में कठिनाइयाँ होती थीं।
प्रशासनिक निर्माण की आस में दिन, माह और वर्ष बीतते गए, परंतु किसी ने इस ओर मुड़ कर देखने की भी जहमत नहीं उठाई। परिणामस्वरूप, प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार ग्रामवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए चंदे से उस मार्ग पर खड़ंजा लगाना शुरू कर दिया। अब तक करीब 400 मीटर तक खड़ंजा कार्य पूरा हो गया है। शेष लगभग उतना ही मार्ग अभी बचा हुआ है।
ग्रामीण मुमताज, जुबेर, गुलाम नबी, जाहिद आदि ने बताया कि बीच में यदि निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आती, तो चंदे और श्रमदान के माध्यम से शेष मार्ग पर भी खड़ंजा बिछाकर मार्ग के बचे हिस्से को भी पूर्ण किया जाएगा।
यह भी पढ़े : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर नया अपडेट, दिवाली से पहले मेकर्स का बड़ा ऐलान
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत