Firozabad : रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने किया टूंडला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Firozabad : क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे के सदस्यों श्रीकृष्ण गौतम, जुबैद उर रहमान, संध्या गौतम एवं भूप सिंह पाल ने सोमवार को टूंडला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने हाल ही में रेल ओवर ब्रिज की शटरिंग गिरने की घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही स्टेशन पर निर्माणाधीन नई इमारत और यात्रियों के लिए उपलब्ध विभिन्न खानपान स्टॉल एवं अन्य यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

सभी सदस्यों ने कहा कि शटरिंग गिरने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट भेजेंगे तथा रेलवे और ठेकेदार कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे।

सदस्यों ने यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विशेष सावधानी और सख्त निगरानी की आवश्यकता है।

निरीक्षण के समय स्टेशन अधीक्षक सुजीत कुमार एवं चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें