
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ होती जा रही हैं। इस बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।
10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हुए तय
जन सुराज पार्टी की दूसरी सूची में बिहार की कई अहम सीटें शामिल हैं — शिवहर, भागलपुर, नरपतगंज, इस्लामपुर जैसी चर्चित विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
सिवान की बड़हड़िया सीट से चर्चित डॉक्टर शाहनवाज आलम मैदान में उतरेंगे। भागलपुर से अभयकांत झा, शिवहर से नीरज सिंह, नरकटिया से लालाबाबू यादव, कल्याणपुर से मंतोष सहनी, संदेश से राजीव रंजन सिंह, बाजपट्टी से आजम अनवर हुसैन, हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर, नरपतगंज से जनार्दन यादव और इस्लामपुर से तनुजा कुमारी को टिकट दिया गया है।
प्रशांत किशोर की रणनीति पर सबकी नज़र
जन सुराज पार्टी धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों का दायरा बढ़ा रही है। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में एक नए समीकरण की तैयारी कर रहे हैं। अब तक पार्टी ने कुल दो सूचियों में 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
जन सुराज की चुनावी मुहिम तेज़
पार्टी की ओर से कहा गया है कि जल्द ही तीसरी सूची भी जारी की जाएगी और राज्य के सभी जिलों में जन संवाद कार्यक्रम और डोर-टू-डोर कैंपेन को और तेज़ किया जाएगा। जन सुराज का लक्ष्य है — “बदलाव की राजनीति, जनता के साथ सीधा संवाद।”