
- पुरानी रंजिश में हुआ हमला, महिला गंभीर हालत में सीएचसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती फॉरेंसिक टीम ने जुटाए अहम साक्ष्य, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
Moradabad : मुंढापांडे थाना क्षेत्र के मुंडिया मलूकपुर गांव के जंगल मजार के पास सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार दंपत्ति पर गोलियों की बौछार कर दी। अचानक हुई फायरिंग से गांव और आस-पास के इलाके में चीख-पुकार और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस सनसनीखेज वारदात में महिला नसरीन पत्नी अफजल गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसका पति अफजल किसी तरह जान बचाकर भाग निकला सूत्रों के मुताबिक, नसरीन और उसका पति अफजल इलाज के लिए रामपुर जा रहे थे।

दोनों जैसे ही खरक गांव से जंगल मार्ग होते हुए मुंडिया मलूकपुर की ओर बढ़े, तभी रास्ते में झाड़ियों के पीछे छिपे तीन बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे फायरिंग में नसरीन के शरीर में कई छर्रे और एक गोली धंस गई। खून से लथपथ महिला सड़क किनारे गिर पड़ी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहित चौधरी, पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंढापांडे पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखे, खून से सनी मिट्टी और कपड़ों के टुकड़े बरामद किए हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट और बुलेट ट्रैजेक्टरी के सैंपल भी एकत्र किए हैं पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश और दुष्कर्म के मुकदमे की गवाही से जुड़ा विवाद है। दरअसल, घायल महिला नसरीन की पहले शादी खरक गांव निवासी हबीब पुत्र भूरा से हुई थी, लेकिन वैवाहिक विवादों के चलते उसने तलाक लेकर हबीब पर दुष्कर्म (धारा 376) का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में नसरीन ने अफजल नामक युवक से निकाह कर लिया था।
पुलिस को शक है कि हबीब पक्ष के लोग लगातार नसरीन पर केस वापस लेने और अपने पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव बना रहे थे अस्पताल में दर्द से कराहती नसरीन ने बयान दिया मैं अपने पति अफजल के साथ दवा लेने जा रही थी। रास्ते में जंगल के पास तीन लोगों ने हमें रोक लिया।उन्होंने मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की इनमें से दो को मैं पहचानती हूं यासीन और हबीब ये लोग मुझे 376 के मुकदमे में उनके पक्ष में बयान देने के लिए धमका रहे थे। पहले भी इन्होंने मुझे घेरकर धमकी दी थी इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य मिले हैं यह मामला पुरानी रंजिश और चल रहे मुकदमे से जुड़ा प्रतीत हो रहा है आरोपी की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं इस वारदात ने पूरे मुंढापांडे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग दिनदहाड़े फायरिंग की इस घटना से सहमे हुए हैं ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।