Kanpur : 24 घन्टे में लौटा ‘घर का चिराग’, ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से पुलिस को मिली सफलता

Kanpur : पुलिस के सीने में भी दिल होता है। एक घर का नाबालिग बेटा अचानक गायब हो गया। क्या हुआ, किसी को कुछ नहीं मालूम। चीख-पुकार मच गई। आखिर में पुलिस की चौखट पर घर वाले पहुंचे। यहां पुलिस ने जज्बातों को समझने के बाद ऑपरेशन त्रिनेत्र का सहारा लिया और यंग ब्लड सब-इन्स्पेक्टर ने पूरी रात जाग कर कड़ी मशक्कत के बाद महज 24 घन्टे के भीतर आखिरकार बच्चे को खोज निकाला। मामला अनवरगंज थाना अंतर्गत बांसमंडी चौकी इलाके का है।

दरअसल, बीती 11 अक्टूबर को थानाक्षेत्र के बासमंडी में रहने वाला 11 वीं का नाबालिग छात्र पिता की डांट से नाराज होकर कहीं चला गया था। परिजनों की तहरीर पर आनन फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी अशोक दुबे के नेतृत्व में बासमंडी चौकी इंचार्ज राहुल शुक्ला सक्रिय हुए और बच्चे को खोजना शुरू किया।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि, लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद बच्चे को 24 घंटे के भीतर देर रात अफीम कोठी के पास से बरामद किया है। बच्चा पिता की डांट से विचलित हो गया था और मन की शांति के लिए कोचिंग का बहाना बता कर कही चला गया था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से बच्चे को बरामद किया गया है। वहीं बच्चे के पिता ने पुलिस को भावुक होकर धन्यवाद दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें