Maharajganj : बिना परमिट दौड़ रहीं बसें, ARTO की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित

Sonauli, Maharajganj : भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनौली टेंपो स्टैंड के पास इन दिनों अवैध रूप से दर्जनों की संख्या में डग्गामार बसों का संचालन जोरों पर है। ये बसें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सोनौली डिपो के पास खड़ी की जाती हैं और नेपाल से आने वाले यात्रियों को लेकर दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, हरियाणा, हैदराबाद सहित देश के अन्य हिस्सों तक बेहिचक दौड़ाई जा रही हैं। इससे न केवल सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश सरकार को कभी भी बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

एआरटीओ विभाग द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है, जिससे इन अवैध बस संचालकों के हौसले बुलंद हैं। इन बसों का संचालन न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि इससे सरकारी परिवहन निगम को हर महीने लाखों रुपये का नुकसान भी हो रहा है।

इस तरह देखा जाए तो सोनौली परिवहन निगम को हर महीने लाखों रुपये का चुना लग रहा है। इस संबंध में एआरटीओ महाराजगंज मनोज सिंह ने कहा कि हम इस समय बाहर हैं, आने पर बात करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें