
- भगवती फाइनेंस सर्विस का महाघोटाला बेनकाब
Moradabad : थाना बिलारी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे जनपद में हड़कंप मचा दिया है। डिप्टी सीएम के करीबी बताए जा रहे एक भाजपा नेता प्रकाश पासी पर करोड़ों की फाइनेंस ठगी के आरोप लगे हैं। मामला सिर्फ ठगी तक सीमित नहीं बल्कि एक संगठित फाइनेंशियल रैकेट की पोल खोलता है, जो भगवती फाइनेंस सर्विस के नाम पर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़प रहा था मकान व लोन दिलाने के नाम पर 11 लाख 30 हजार की ठगी ग्राम ढकिया नरू निवासी दयाराम पुत्र नरेश सिंह ने बिलारी कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि प्रकाश पासी निवासी उमराला थाना बिलारी और उसके साथियों ने मकान दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए नकद लिए, जबकि लोन पास कराने के नाम पर ₹11.30 लाख का फ्रॉड कर लिया।
दयाराम और उसकी पत्नी अनपढ़ हैं इस बात का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने किसी और के मकान का बैनामा उनके नाम करा दिया और बैंक खातों से पैसे गायब कर दिए।साइबर फ्रॉड का संगठित जाल सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पहले दयाराम दंपति का एक्सिस बैंक में खाता खुलवाया, फिर उत्कर्ष बैंक से लगभग ₹11 लाख 30 हजार का लोन पास कराया। इसके बाद बैंक कर्मियों की मिलीभगत से पांच चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कराकर पूरी रकम निकाल ली गई जब पीड़ित ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने खुलेआम धमकी दी मैं बीजेपी से जुड़ा हूँ, डिप्टी सीएम के साथ मेरी फोटो देख लो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता नेताओं के साथ फोटो दिखाकर धमकाते थे ठग यह गिरोह गांव-गांव जाकर खुद को सरकारी एजेंट बताता था।
ग्रामीणों को यह भरोसा दिलाया जाता था कि सरकार की नई योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलेगा। भरोसा बढ़ाने के लिए आरोपियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कई भाजपा नेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ फोटो खिंचवा रखी थीं, जिन्हें दिखाकर लोगों को झांसा दिया जाता था।भगवती फाइनेंस कंपनी बना फरेब का अड्डा मिल रोड, बिलारी स्थित भगवती फाइनेंस सर्विस का ऑफिस इस ठगी का केंद्र था। यहीं से यह पूरा गिरोह ग्रामीणों के दस्तावेज लेकर फर्जी आवेदन तैयार करता और लोन की रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा लेता था सूत्रों के अनुसार यह गिरोह अब तक सैकड़ों ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा चुका है पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे पीड़ित दयाराम की शिकायत पर बिलारी पुलिस ने भाजपा नेता प्रकाश पासी, रोहन, गुड्डू और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हालांकि ठगी के आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पीड़ित परिवार डरा-सहमा है और न्याय की गुहार लगा रहा है पीड़ित दयाराम ने कहा हमें भरोसा था कि सरकार की योजना के तहत लोन मिलेगा, लेकिन इन लोगों ने हमारे दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर हमें कर्ज़ में डुबो दिया। अब धमकी दे रहे हैं कि केस वापस लो वरना जान से मार देंगे।दयाराम की पत्नी का कहना है हम गरीब लोग हैं, पढ़े-लिखे नहीं हैं हमें धोखा देकर हमारे नाम पर कर्ज़ चढ़ा दिया गया अब रोज़ धमकी दी जाती है।
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच साइबर सेल और आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।यह मामला केवल एक ठगी नहीं बल्कि राजनीतिक संरक्षण में पल रहे फाइनेंस फ्रॉड नेटवर्क की परतें खोलता है। सवाल यह है कि जब आरोपी खुद को डिप्टी सीएम का करीबी बताकर खुलेआम धमकियां दे रहा है, तो प्रशासन कब तक निष्क्रिय रहेगा?