द्वारका जिला पुलिस की बड़ी सफलता, दो सक्रिय चैन स्नेचर और ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

New Delhi : द्वारका जिले की द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने लगातार बढ़ रहे स्ट्रीट क्राइम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चैन स्नेचर और ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परवीन उर्फ अज्जू पुत्र मुरारी लाल 29 वर्ष और नावेद पुत्र नूरुद्दीन 35 वर्ष, दोनों निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है।

दोनों आरोपी थाना सुल्तानपुरी के हिस्ट्रीशीटर हैं। परवीन के खिलाफ पहले से 15 से अधिक और नावेद के खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जो थाना तिलक नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई वारदातों में अपनी संलिप्तता कबूल की। उन्होंने बताया कि वे चोरी की गई मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल चैन स्नेचिंग जैसी वारदातों में करते थे और बाद में गाड़ी को छोड़कर फरार हो जाते थे ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें।

इनकी गिरफ्तारी से तीन मामलों का खुलासा हुआ है —
थाना द्वारका नॉर्थ का एफआईआर नंबर 279/25 29 जुलाई – चैन स्नेचिंग
थाना द्वारका नॉर्थ का एफआईआर नंबर 297/25 3 अगस्त – चैन स्नेचिंग
थाना तिलक नगर का ई-एफआईआर नंबर 025154/25 13 सितंबर – वाहन चोरी

इस कार्रवाई को थाना द्वारका नॉर्थ की टीम ने शानदार टीमवर्क और सतर्कता के साथ अंजाम दिया। टीम में PSI अजय कुमार, एएसआई राजकुमार, हेड कांस्टेबल सूरज जून, दीपक, राजूराम और परवीन शामिल थे। पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी द्वारका नॉर्थ के नेतृत्व में और डीसीपी द्वारका जिला, आईपीएस अंकित सिंह के मार्गदर्शन में की गई।

द्वारका जिला पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर सख्त नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक और मजबूत कदम है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि दिल्ली को और सुरक्षित बनाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें