Basti : प्रबंधक को फंसाने के लिए अनुचर ने रचा खुद के ‘अपहरण’ का नाटक

  • कलवारी पुलिस ने किया षड्यंत्र का पर्दाफाश, अनुचर गिरफ्तार – आचार्य रामचंद्र शुक्ल कन्या विद्यालय का मामला

Kalwari, Basti : आचार्य रामचंद्र शुक्ल कन्या विद्यालय से जुड़े एक प्रकरण में कलवारी पुलिस ने झूठे अपहरण की साजिश का खुलासा करते हुए विद्यालय के अनुचर गोमती प्रसाद को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि उसने विद्यालय प्रबंधक और उनके दो पुत्रों को झूठे मुकदमे में फंसाने के उद्देश्य से स्वयं के अपहरण का नाटक रचा था।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि गोमती प्रसाद 7 अक्टूबर को अचानक लापता हो गया था। उसकी पत्नी मुन्नी देवी और बेटियों ने प्रबंधक तथा उनके पुत्रों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए कलवारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार ने अनशन भी शुरू कर दिया था।

जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि लापता होने के बावजूद गोमती प्रसाद का मोबाइल फोन सक्रिय था। सर्विलांस में उसकी लोकेशन अलग-अलग स्थानों पर मिल रही थी, परंतु वह किसी का कॉल नहीं उठा रहा था। वहीं, उसकी बाइक और कपड़े घटनास्थल पर ही मिलने से मामला और संदिग्ध हो गया।

पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और लगातार तलाश के बाद रविवार तड़के गोमती प्रसाद को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि अपहरण का यह पूरा नाटक उसने अपनी पत्नी और बेटियों के साथ मिलकर रचा था, ताकि विद्यालय प्रबंधक और उनके बेटों पर चल रहे मुकदमे को मजबूत किया जा सके और उन्हें जेल भेजा जा सके।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गोमती प्रसाद के विरुद्ध अधिकारियों को गुमराह करने, झूठी सूचना देने और साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें