
Moradabad : थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आशियाना चौकी के पास गौर ग्रेसियस के सामने देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। रात करीब 9 बजे एक तेज़ रफ्तार वेन्यू कार ने स्कूटी सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार वर्षीय मासूम बच्ची काशवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जानकारी के मुताबिक काजीपुरा निवासी प्रणव कुमार अपनी दो बहनों रुचि और रोशनी तथा भतीजी काशवी (4 वर्ष) के साथ एक पार्टी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गौर ग्रेसियस सोसाइटी के सामने पहुंचे, सामने से आ रही वेन्यू कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सवार सड़क पर गिर पड़े दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी घायलों को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घायलों में प्रणव कुमार, रोशनी और रुचि की हालत भी गंभीर बताई जा रही है सूत्रों के अनुसार कार सवार चार युवक सुमित, सतवीर उर्फ पिंटू और सचिन (सभी निवासी नौगांवा सादात, जिला अमरोहा) नशे में धुत्त थे और तेज रफ्तार में कार चला रहे थे। हादसे के बाद लोगों ने कार सवारों को पकड़ लिया और सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया।थाना सिविल लाइन प्रभारी ने बताया कि रात करीब 9 बजे एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी। घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया।
हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है यदि तहरीर मिलती है, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा घटना के बाद से काजीपुरा क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। पार्टी की खुशियाँ कुछ ही पलों में मातम में बदल गईं। लोगों में नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भारी आक्रोश है रात 9 बजे गौर ग्रेसियस के सामने हुआ भीषण एक्सीडेंट स्कूटी सवार परिवार पार्टी से लौट रहा था 4 वर्षीय बच्ची की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल कार सवार चार युवक नशे में थे पुलिस हिरासत में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पुलिस मुकदमा दर्ज की तैयारी कर रही हैं।