
24 घंटे बाद भी बाकी तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
बंथरा। राजधानी के बंथरा थाना की हरौनी चौकी क्षेत्र में शनिवार दिन दहाड़े एक 11वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में 24 घंटे बाद भी खबर लिखे जाने तक बाकी तीन आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। हालांकि शनिवार देर रात पुलिस को एक आरोपी ललित कश्यप उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र राधेलाल निवासी हरौनी को हाफ एनकाउंटर के बाद व दूसरे आरोपी मेराज उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र बाबू खान निवासी हरौनी को गिरफ्तार करने में सफलता जरूर मिली थी फिर भी अभी तीन आरोपी छोटू, बाबू, व विशाल गुप्ता पुलिस की पहुंच दूर हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों के साथ दबिश दी जा रही है थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
क्या है मामला :
बताते चलें कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 11वीं की छात्रा जब क्षेत्र के ही एक गांव में अपनी बड़ी बहन की ससुराल से अपने एक परिचित से मिलने हरौनी कस्बे गई थी इसी बीच जब वह बाग में अपने परिचित से बातचीत कर रही थी तभी पांचो आरोपियों ने मिलकर किशोरी के परिचित को मारपीट कर भागने के के बाद किशोरी के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म जैसी मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पीड़िता के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और आनंद-फानन में एक आरोपी को हाफ एनकाउंटर के बाद व दूसरे को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अभी खबर लिखे जाने तक तीन आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।
–पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर दूर दिनदहाड़े हुई घटना पुलिस की सक्रियता पर खड़े कर रही सवाल–
शनिवार को दिनदहाड़े हुई सामूहिक दुराचार की घटना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े करती है। घटनास्थल पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर दूर ही है। एक ओर सरकार वूमेन पावर हेल्पलाइन बनाकर महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े होने वाली इस प्रकार की घटनाएं मानवता को तो शर्मसार करती ही हैं,सरकार की निष्ठा व प्रशासन की सक्रियता पर भी सवाल खड़ा करती हैं।