
बरेली : जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर रविवार को औषधि निरीक्षण टीम ने शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। टीम ने कफ सिरप में मिलावट, नकली या नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई की।
औषधि निरीक्षक राजेश कुमार और अनामिका अंकुर जैन ने मेसर्स पाण्डेय मेडिकल स्टोर, योगेन्द्रा एजेंसीज गली नवाबन और शिवा मेडिको शास्त्री मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टोर संचालकों की मौजूदगी में विक्रय लाइसेंस, दवा खरीद-बिक्री के अभिलेख और भंडारित एलोपैथिक औषधियों की गुणवत्ता की गहन जांच की गई।
टीम ने मौके से आठ संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए एकत्र किए। सभी नमूने नियमानुसार राजकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, लखनऊ भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले मेडिकल स्टोरों या व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में नकली, नशीली और मिलावटी औषधियों की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जांच में जो भी फर्म दोषी पाई जाएगी, उसके खिलाफ औषधि अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।