
Nichlaul, Maharajganj : आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। इसी क्रम में रविवार को निचलौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बा निचलौल से एक पिकअप वाहन में लदे भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, थाना निचलौल के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम कस्बे में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से पटाखे लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को रोका और तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में पटाखे मिले।
वाहन चालक से जब पटाखों के वैध कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके से वाहन सहित सभी पटाखों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष निचलौल ने बताया कि बरामद पटाखों की जांच की जा रही है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।