
Balrampur : समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की मेजबानी चौहान समाज ने की, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।युवा नेता प्रखर सिंह ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया।
सम्मेलन में बलरामपुर सहित कई जनपदों से विधायक,जिलाध्यक्ष, और चौहान समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा,”हमारे पास अब तीन रंग मिल गए हैं कुशीनगर, बलिया और बलरामपुर। अब हमें छक्का मारकर 2027 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है।” उन्होंने संकेत दिया कि तीन और जिलों में ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट की ओर से जातीय सम्मेलनों पर रोक के बावजूद, समाजवादी पार्टी ने पीडीए सम्मेलन के जरिए सामाजिक समरसता और संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन किया। हालांकि इस आयोजन को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
सम्मेलन का उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना, समाज के पिछड़े और हाशिए पर खड़े वर्गों को साथ लाना, और 2027 विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनाना बताया गया। इस दौरान श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा, गैसड़ी विधायक राकेश यादव, सपा जिलाध्यक्ष माणिक लाल कश्यप, महासचिव नरसिंह पाल यादव, पूर्व विधायक मशहूद खां, राम सागर अकेला, सपा नेता डॉ भानू त्रिपाठी, प्रखर सिंह,विष्णु चौहान, विशाल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।