Lucknow : नहर पर अवैध अतिक्रमण से जनता परेशान, यातायात व्यवस्था चरमराई

Lucknow : राजधानी के नहर चौराहा क्षेत्र में नहर के किनारे फैले अवैध अतिक्रमण ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि नहर किनारे अवैध बस और टेंपो स्टैंड बनाए गए हैं, जिसके कारण क्षेत्र में हर समय ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।

प्रतिदिन सैकड़ों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन अवैध रूप से खड़े बसों और टेंपो के कारण सड़क का आधा हिस्सा घिरा रहता है। इससे न केवल राहगीरों को परेशानी होती है, बल्कि स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भी सड़क पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

लोगों ने मांग की है कि संबंधित विभाग अवैध स्टैंड को तत्काल हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु करे। नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल, प्रशासन की लापरवाही के चलते यह समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और नहीं चौराहा क्षेत्र में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें