बस की टक्कर से बाइक सवार घायल, झांसी रेफर

झांसी : रविवार को समथर थाना क्षेत्र के बसोबई गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, कचहरी चौराहा निवासी महबूब, पुत्र पन्नू 45, अपनी बाइक से गमी में शामिल होने समथर जा रहा था। इसी दौरान एक राजवीर बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से महबूब सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे किसान नेता सुरजीत राजपूत और पारस पाल इमिलिया ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाई और घायल महबूब को उपचार के लिए मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए महबूब को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा

वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें