Fatehpur : योजना की राह में विद्युत विभाग के अधिकारी बने बना रोड़ा !

भास्कर ब्यूरो

  • 75 लाख भुगतान के बाद भी नहीं शुरू हुआ काम

Chodgara, Fatehpur : चौड़गरा शिवराजपुर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य में विद्युत विभाग की लापरवाही, योजना की राह में बाधक बन गई है। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत लोक निर्माण विभाग ने रास्ते में पड़ रहे ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल हटवाने के लिए दो माह पहले 75 लाख रुपये विद्युत विभाग को भेजे थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

8 अक्टूबर 2025 को दिशा की बैठक में शिवराजपुर ग्राम प्रधान ने भी इस बात पर चिंता जताई और कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला 5 नवंबर से शुरू होने वाला है, लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सड़क चौड़ीकरण कार्य में देरी हो रही है। बैठक में विभाग के अधिकारी आश्वस्त कर चुके थे कि दो से तीन दिन में कार्य शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। स्थानीय निवासी सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि जनपद के दो गांव भिटौरा और शिवराजपुर का चयन मुख्यमंत्री की योजना के तहत हुआ है।

इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने आवश्यक राशि विद्युत विभाग को भेज दी थी, ताकि रास्ते में बाधा डाल रहे पोल और ट्रांसफार्मर हटाए जा सकें लेकिन विभाग की अनदेखी और अनुशासनहीनता के कारण रोड निर्माण कार्य लटका हुआ है। इस देरी से राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें