Banda : डा.लोहिया की पुण्यतिथि पर शुरू हुई साइकिल यात्रा

  • पूर्व मंत्री ने साइकिल यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Banda : प्रख्यात समाजवादी चिंतक व महान विचारक डा.राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर सपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें दलितों, पिछड़ों व शोषित वर्ग का मसीहा बताया। इस मौके पर सपा नेता आलाेक यादव की अगुवाई में साइकिल यात्रा शुरू की गई, जिसे पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रविवार को सपा के जिला कार्यालय में डा.राममनोहर लोहिया की पुण्य तिथि को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष डा.मधुसूदन कुशवाहा ने डा.लोहिया को अमीरी-गरीबी, छुआछूत व ऊंच-नीच का भेद समाप्त करने का वाहक बताया।

कहा कि डा.लोहिया हमेशा छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर के हक की लड़ाई लड़ते रहे। सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने डा.लाेहिया को गरीबों, दलितांे, पिछड़ों व असहायों का मसीहा बताया। पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल ने कहा कि डा.लोहिया अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हक व अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे हैं। डा.लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर सपा नेता ग्राम प्रधान आलोक यादव ने साइकिल यात्रा का आगाज किया। साइकिल यात्रा को पूर्व मंत्री श्री पटेल समेत सभी नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

महिला सभा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल ने साइकिल यात्रियों के माथे पर तिलक लगाया और उनकी मुहिम की सफलता की कामना की। बताया कि पहले दिन साइकिल यात्रा सपा कार्यालय से शुरू होकर बड़ोखर तक जाएगी और वहां रात्रि विश्राम के बाद आगे की दूरी तय करेगी। साइकिल यात्रा के नायक आलोक यादव ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद साइकिल यात्रा का समापन सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर लखनऊ में किया जाएगा। इस मौके पर युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, लालमन यादव, किरन वर्मा, आत्माराम यादव, पुष्पेंद्र चुनाले, उमेश यादव, नीलम गुप्ता आदि सपाई शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें