Lucknow : गोंडा से पचास हजार का ईनामी सूरज राजधानी से हुआ गिरफ्तार

  • एसटीएफ ने की कार्यवाई

Lucknow : पाक्सो एक्ट समेत पचास हजार के ईनामी सूरज को राजधानी के इन्द्रानगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। राजधानी में पहचान छुपाकर रह रहे सूरज ने कई बार अपना ठिकाना बदला लेकिन एसटीएफ ने उसे धर दबोचा।

एसटीएफ के अनुसार पकड़े गये आरोपी सूरज ने बताया कि गन्ना कटाई के सीजन में लगभग तीन वर्षों से वह गद्दोपुर कर्नलगंज गोण्डा आता था। इसी वर्ष मई में वह गद्दोपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर वहां से अपने घर सीतापुर ले आया। कुछ दिन बाद लड़की अपने घर चली गयी। लड़की के घर वालों द्वारा मुकदमा दर्ज कराये जाने पर सूरज भागकर राजस्थान चला गया था। राजस्थान में कुछ दिन रहने के बाद वहां से भागकर लखनऊ आ गया और पहचान छुपाकर रहने लगा। सूरज के ऊपर सीतापुर में 235/2003 धारा 376 में मुकदमा दर्ज है जिसमें वह जेल गया था। एसटीएफ की टीम ने सूरज के राजधानी में होने की खबर मिलते ही सिद्वि इण्टरप्राइजेज के पास छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें