
Bareilly : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने रविवार को कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा इंतजाम, सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश द्वार, पेयजल, शौचालय और अन्य सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की।
डीएम ने केंद्रों पर तैनात स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बातचीत कर परीक्षा संचालन की जानकारी ली। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि किसी भी केंद्र पर अव्यवस्था या लापरवाही न हो। सभी केंद्रों पर आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और नकलविहीन माहौल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
डीएम ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की गई और अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही प्रवेश दिया गया। रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर जांच की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, छाया और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था बनी रहे। परीक्षा के दौरान केंद्रों के बाहर सुरक्षा बल तैनात रहे और सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।
यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन