
Prayagraj : प्रयागराज जनपद जमुनापार क्षेत्र कौंधियारा थाना पुलिस टीम ने रविवार को अवैध आतिशबाजी/पटाखा भंडारण करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 90 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया। यह कार्रवाई आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर हुई।
गिरफ्तार आरोपी सुभाष चन्द्र केशरवानी, पुत्र स्व0 संगमलाल केशरवानी, निवासी जारी बाजार थाना कौंधियारा, ने पूछताछ में बताया कि उसने घर में सस्ते दाम पर अवैध पटाखे खरीदकर भंडारण किए थे और चोरी-छिपे उन्हें बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 07 बोरी में कुल 90 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया। इस मामले में थाना कौंधियारा में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए कार्रवाई की गई।
बरामदगी की इस कार्रवाई में थाना कौंधियारा के उ0नि0 आकाश कुमार राय, उ0नि0 सुनील कुमार, हे0का0 रमेश सिंह, का0 रमेश यादव और का0 सूर्यकुमार शामिल थे। सभी पुलिसकर्मियों की मेहनत और सतर्कता के कारण यह बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के अवैध पटाखे न खरीदें और अपने बच्चों तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसके अलावा, पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारियों पर लगातार नजर रखने का आश्वासन दिया है ताकि आगामी त्योहार सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।
यह कार्रवाई न केवल पुलिस की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि यह लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के प्रति उनके संकल्प को भी उजागर करती है।