दिल्ली पुलिस का “जनरल गश्त” अभियान, अपराध पर कसा शिकंजा

  • बरामद हथियार, चोरी के वाहन और अवैध शराब

New Delhi : दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जिले में बीती रात “जनरल गश्त” अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए चोरी के वाहन, अवैध हथियार और बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। यह अभियान पुलिस उपायुक्त पश्चिम जिले के नेतृत्व में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक चलाया गया।

अभियान के दौरान कुल 856 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहे। इसमें 1 DCP, 2 अतिरिक्त DCP, 5 ACP, 27 इंस्पेक्टर, 69 सब-इंस्पेक्टर, 35 ASI, 212 हेड कॉन्स्टेबल, 94 कॉन्स्टेबल और 470 होमगार्ड शामिल थे। कुल 60 से अधिक पिकेट्स लगाई गईं और सभी 12 थाना क्षेत्रों माया पूरी, नारायणा, इंदरपुरी, पंजाबी बाग, मोती नगर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, जनकपुरी, तिलक नगर, विकासपुरी और ख्याला में रातभर गश्त और वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

अभियान की प्रमुख उपलब्धियां:

  • 7 अवैध हथियार बरामद (जिसमें देसी कट्टे और चाकू शामिल)
  • 7 चोरी के वाहन बरामद (मोटरसाइकिल और स्कूटी)
  • 4,804 क्वार्टर अवैध शराब बरामद (करीब 98 कार्टन)
  • 8 सक्रिय बदमाश गिरफ्तार

थानों की उपलब्धियां:

  • माया पूरी थाना: एक ऑटो चोर को गिरफ्तार कर चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद की गई।
  • नारायणा थाना: एक बदमाश को बटनदार चाकू के साथ पकड़ा गया।
  • इंदरपुरी थाना: अवैध शराब बेचने वाले को पकड़ा गया, 4,700 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई।
  • पंजाबी बाग थाना: एक चोर-लुटेरे को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की गई।
  • मोती नगर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन और हरि नगर थाना: गश्त और पिकेटिंग से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई और संदिग्धों पर नज़र रखी गई।
  • जनकपुरी थाना: एक आरोपी से चाकू बरामद किया गया।
  • तिलक नगर थाना: 104 क्वार्टर देसी शराब बरामद की गई।
  • विकासपुरी थाना: क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग और पिकेटिंग से अपराध पर रोक लगाई गई।
  • ख्याला थाना: एक शातिर अपराधी को देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस सहित पकड़ा गया, दो चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई।

इसके अलावा, AATS वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम ने एक ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार कर तीन चोरी की दोपहिया गाड़ियां बरामद कीं। आरोपी पर पहले से 24 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह अभियान न केवल पुलिस की सतर्कता और तत्परता का उदाहरण है, बल्कि इससे अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है।

यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा

वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें