
भास्कर ब्यूरो
- कई घंटे बाद तक उसका पता नहीं लगा
- ग्रामीणों ने जमकर कांटा हंगामा
Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के गांव देवीपुर्वा में लड़की भगाने के आरोपी को पकड़ने आई पुलिस को देखकर उसका भाई डर की वजह से काली नदी में कूद गया और फिर लापता हो गया। इसको लेकर एकत्रित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कांटा। सीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश में जुट गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवी पुरवा निवासी किशनपाल कुछ समय पहले नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की को ले गया था। इसके बाद पुलिस किशनपाल की तलाश में जुटी थी। रविवार को सूचना मिली कि वह अपने गांव में है जिस पर नौरंगपुर चौकी पुलिस देवी पुरवा पहुंची। जहां उसका छोटा भाई रामजीत मिला। पुलिस ने उससे किशनपाल के बारे में पूछा तो खेत पर होने की बात कही। जिस पर पुलिस रामजीत को अपने साथ लेकर खेत पर पहुंची जहां किशनपाल नहीं मिला लेकिन पुलिस को देखकर उसका छोटा भाई धर्मवीर डर की वजह से भाग खड़ा हुआ और पास में वह रही काली नदी में कूद गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कई घंटे तक धर्मवीर का पता नहीं लगा।
सूचना पाकर सीओ सिटी अभिषेक प्रताप कोतवाल आलोक कुमार दुबे कन्नौज कोतवाल जीतेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी। मां अमरवती का आरोप है की पुलिस ने धर्मवीर को धक्का मार कर नदी में गिरा दिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि हाफ एनकाउंटर के डर से धर्मवीर नदी में पुलिस को देखकर कूद गया। फिलहाल पुलिस ने स्टीमर मंगाया है जिससे धर्मवीर की तलाश की जा सके।