
Bihar Politics : राजधानी पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर राजद के टिकटार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव की अगुवाई में अंदर बैठक चल रही थी, जबकि बाहर समर्थक अपने-अपने दावेदारों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान माहौल में हल्का हंगामा भी देखने को मिला, जब कई प्रत्याशियों ने अपने बैनर और नारेबाजी के माध्यम से सिंबल की मांग की।
तेजस्वी से मिलने का प्रयास
मौके पर मौजूद पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा (संख्या 17) से दावेदारी कर रहे पवन कुमार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। पवन वर्तमान में चकिया नगर परिषद के सभापति हैं और राजद से टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं। समर्थक उनकी उम्मीदवारी के समर्थन में सिंबल देने की मांग कर रहे हैं।
बैठक खत्म होने के बाद जब तेजस्वी यादव बाहर निकले तो पवन के समर्थकों ने उनकी गाड़ी घेरने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। करीब आधे घंटे तक समर्थकों के बीच तेजस्वी की गाड़ी फंसी रही, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत से निकाला।
सीपीएम को सीट देने से मिली हार
पवन कुमार के समर्थक उत्सव सिंह ने बताया कि पिछले दो चुनावों में महागठबंधन ने पिपरा सीट सीपीएम को दी थी, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा। इस बार समर्थक चाहते हैं कि यह सीट राजद के कोटे में रहे। उनका कहना है कि यदि इस बार भी यह सीट किसी सहयोगी दल को दी गई, तो महागठबंधन फिर से हार जाएगा।
पवन कुमार ने कहा, “करीब एक हफ्ते पहले मेरी तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने मुझे चुनावी तैयारी शुरू करने को कहा था। अब समर्थक सिंबल मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जब तक टिकट नहीं मिलता, हम यहीं रहेंगे।”
‘मुझे निश्चित जीत मिलेगी’
दावेदारी कर रहे पवन कुमार ने कहा, “2005 के बाद से पिपरा सीट पर राजद ने अपने सहयोगी दलों को मौका दिया, लेकिन हर बार हार हुई। इस बार हम चाहते हैं कि पार्टी खुद यह सीट अपने पास रखे। जनता में परिवर्तन की लहर है, और मुझे पूरा यकीन है कि अगर मुझे टिकट मिला तो जीत निश्चित है। जनता मेरे साथ है।”
समर्थकों ने विकास का भी जिक्र किया
पवन के समर्थक मोहम्मद मुख्तार ने कहा, “जब से पवन कुमार चकिया नगर परिषद के सभापति बने हैं, क्षेत्र में विकास हुआ है। सड़क, सफाई और जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहतर हुई हैं। ऐसे नेता को मौका मिलना चाहिए।”
महागठबंधन में सब कुछ ठीक
बैठक के बाद राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा, “महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है। राजद किन-किन सीटों पर लड़ेगी, इसका फैसला हो चुका है और जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी। अभी तक एनडीए ने भी अपनी सीटों की घोषणा नहीं की है। पूरा महागठबंधन एकजुट है।”
तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना
बैठक के बाद तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेंगे। बिहार की राजनीति में अब यह देखने वाली बात है कि पिपरा जैसी सीट आखिरकार किस दल के खाते में जाती है- राजद या उसके सहयोगी दलों के हिस्से में।
यह भी पढ़े : चिराग पासवान मान गए फिर कहां फंस गई ‘फाइनल डील’, एनडीए में सीट बंटवारे पर क्या-क्या हो रहा…















