
मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के फरक्का में जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश में मोबाइल फोन की तस्करी के प्रयास के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 147 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इन मोबाइलों की तस्करी के पीछे कोई साजिश तो नहीं है और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों के नाम दाऊद इब्राहिम (24) और तहीरूप शेख (25) हैं। दोनों मालदह जिले के कालियाचक इलाके के निवासी हैं।
फरक्का जीआरपी के मुताबिक, दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश से अप ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन से फरक्का पहुंचे थे। जैसे ही वे न्यू फरक्का स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरे और कालियाचक जाने की तैयारी कर रहे थे, जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें धर दबोचा।
जांच के दौरान दोनों के बैग से 147 मोबाइल फोन बरामद हुए। जब उनसे मोबाइलों के स्रोत और उद्देश्य के बारे में पूछा गया, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन मोबाइलों को बांग्लादेश भेजने के पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क या आतंकी साजिश तो नहीं है। रविवार को दोनों आरोपितों सात दिन की पुलिस हिरासत के आवेदन के साथ अदालत में पेश किया गया।