Ghaziabad : व्यापारियों संग थाना प्रभारी की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा

Ghaziabad : शालीमार गार्डन थाना प्रभारी बिर्ज़ेश कुमार यादव द्वारा रविवार को शालीमार गार्डन व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आगामी दीवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। इस बैठक में व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान व्यापारियों ने बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने का सुझाव दिया तथा शालीमार गार्डन स्थित बाजारों के दो मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात करने का आग्रह किया। व्यापारियों ने पिछले वर्ष हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की।

थाना प्रभारी बिर्ज़ेश कुमार ने सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर अच्छी गुणवत्ता वाले कैमरे लगवाने की अपील की और संदिग्ध या हाई-मोपेड बाइक पर दिखने वाले लोगों की तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा। उन्होंने यह भी सलाह दी कि अधिक नगदी बैंक लेकर जाने वाले व्यापारी पुलिस की मदद से बैंक तक सुरक्षित जा सकते हैं।

थाना प्रभारी ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा का माहौल प्रदान करना पुलिस की जिम्मेदारी है, लेकिन इसमें व्यापारियों का सहयोग भी बहुत जरूरी है।

बैठक में मुख्य रूप से व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेन्द्र सक्सेना, केशव सक्सेना, सर्राफा व्यापारी हर्षित, गौरव सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा

वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें