
Firozabad : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित व सुदृढ़ बनाने के लिए एक विशेष कार्य योजना लागू की गई है। इसके तहत शहर के प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया है कि शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहों पर वाहनों की लाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को निर्बाध यातायात सुविधा मिल सके।
जैन मंदिर चौराहा से शिकोहाबाद रूट पर नई व्यवस्था लागू
फिरोजाबाद। क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी यातायात की टीम ने जैन मंदिर चौराहा से शिकोहाबाद की ओर जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए नई व्यवस्था बनाई है। यातायात पुलिस द्वारा कोन लगाकर एक निर्धारित क्षेत्र चिन्हित किया गया है, जहां ऑटो चालक अपने क्रम में वाहन खड़ा करेंगे और क्रमवार सवारियां बैठाकर प्रस्थान करेंगे। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क पर अनियमित रूप से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
टूण्डला व आगरा रूट पर भी बनी नई लाइन
इसी प्रकार जैन मंदिर चौराहा से टूण्डला और आगरा की ओर जाने वाले ऑटो व टैक्सी चालकों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। यहां भी कोन लगाकर जगह निर्धारित की गई है, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो और सवारियों को सुविधा मिल सके।
स्टेशन रोड के लिए भी तय हुआ क्रमवार सिस्टम
जैन मंदिर चौराहा से स्टेशन रोड की ओर जाने वाले ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को भी अब निर्धारित लाइन में ही खड़े होकर सवारियां बैठानी होंगी। यातायात पुलिस की टीम मौके पर लगातार निगरानी कर रही है और अनुशासन का पालन सुनिश्चित कर रही है।
एसएसपी बोले- शहर के अन्य प्रमुख स्थलों पर भी होंगे सुधारात्मक कदम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि इसी प्रकार शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी चरणबद्ध सुधार किए जा रहे हैं। सभी ऑटो चालकों को जागरूक किया जा रहा है कि वे केवल निर्धारित कोन लाइन में ही वाहन खड़ा करें। उन्होंने कहा कि यह पहल आम जनता को निर्बाध यातायात सुविधा देने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन