
Jhansi : झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर जूता फेंकने वाला कौन है, इसका अब तक पता नहीं चला है। इसको लेकर झांसीवासियों में आक्रोश भड़क रहा है। ऐसे युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
लोगों का कहना है कि जिस तरह जनप्रतिनिधि पर जूता फेंका है, वह किसी भी अफसर या सत्तादल से जुड़े जनप्रतिनिधि पर जूता फेंक सकता है। इसको लेकर लोगों में तमाम तरह की चर्चाए की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह युवक झांसी का रहने वाला नहीं है।
मालूम हो कि पूर्व रक्षामंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि बुविवि के सेमिनार हॉल में मना रहे थे। पुण्यतिथि मनाने के बाद सपा, कांग्रेसी नेता आदि लोग बुविवि परिसर से बाहर आ रहे थे, तभी गेट के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं से विवाद हो गया था। विवाद के चलते दोनों पक्षों में काफी देर तक कहासुनी हुई थी। इसी बीच एक युवक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर जूता फेंक कर मारा था। हालांकि पुलिस ने अपनी वाहवाही लूटने के उद्देश्य से समाजवादी युवजन सभा से जुड़े सात युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनकी गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस पर सवाल खड़ा हो गया कि अभी तक एक जन प्रतिनिधि पर जूता फेंकने वाले को गिरफ्तार क्यों नहीं किया है।
इस घटना को लेकर झांसीवासियों में काफी आक्रोश भड़क रहा है। ऐसे शक की गिरफ्तारी न होने पर स्थानीय लोग आग बबूला हो रहे हैं। आज ऐसे शक पर जूता फेंका, कल पता नहीं किस अफसर या जनता से चुने वाले जन प्रतिनिधि पर जूता की जगह पत्थर ना फेंक दे। यही नहीं, ऐसे शक किसी भी तरह की हद पार कर सकता है। लोगों का कहना है कि बुविवि में पढ़ने वाले छात्रों को इसी तरह की शिक्षाएं दी जा रही हैं। ऐसे छात्र को बुविवि प्रशासन को निस्कासित करना चाहिए। ऐसे छात्र निस्कासित नहीं हुए तो इनका मनोबल बढ़ता जाएगा। ऐसे छात्र अपनी सीमाएं भी लांघ सकते हैं।
लोगों का कहना है कि अब हर वार्ड में ऐसे युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बैठक करने जा रहे हैं। वहीं, नाम न छापने की शर्त पर एक नेता का कहना है कि यह युवक झांसी का रहने वाला तो नहीं है, अगर है तो वह क्रिमिनल माइंड का हो सकता है। ऐसे युवक को सजा मिलना चाहिए। यही नहीं, वह लोग अदालत की शरण भी लेंगें। ऐसे युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
इनको भेजा जेल
नवाबाद थाना क्षेत्र के कोछाभांवर निवासी शिवम भास्कर की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने दीप नारायण सिंह यादव, प्रदीप जैन आदित्य, जिशान रजा, धीरज यादव, शैलेंद्र बघेला, नरेश यादव, अमन यादव, अंकित यादव, सुधेश यादव, ऋषभ यादव, विश्व प्रताप यादव, 200 पीडीए कार्यकर्ताओं के खिलाफ दफा 191 (2), 122 (1), 115 (2), 352, 351(3) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में बनी टीम ने जालौन के गनेशगंज निवासी अनस खान, कानपुर नगर निवासी अंकित यादव, हरदौल हंसारी में रहने वाले धीरज यादव, पुलिया नंबर नौ निवासी त्रिवेन्द्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, सदर बाजार निवासी रिषभ यादव, खिरियाघाट मोंठ के पास रहने वाले बाबा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें अल्पसंख्यक, यादव शामिल है।
यह भी पढ़े : चिता से शव के अंग निकाल लेते थे तांत्रिक, डरावनी है मेरठ की ये वारदात; दो गिरफ्तार