Jhansi : प्रेमिका की मां को पीटता रहा प्रेमी, चीखती रही बेटी; महिला की मौत के बाद आरोपी फरार

Jhansi : झाँसी स्मार्ट सिटी में एक ओर महिला का कत्ल हो गया। घटना के समय बेटी चीखती रही, प्रेमी उसके सामने ही मां को पीटता रहा। इस घटना से वहां सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

झांसी स्मार्ट सिटी के नवाबाद थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहा के पास स्थित मजार के सामने रहने वाले खाना बदोश लोग डेरा डालकर ओवर ब्रिज के नीचे रहते है। बताया जा रहा है कि बीती रात महिला रूबी ओर उसका प्रेमी अफसर शराब के नशे में धूत थे और एक दूसरे को गाली गलौज कर रहे थे।

रेलवे क्वाटर में रहने वाली महिला ने बताया कि तड़के चार बजे उसके पति से उसका झगड़ा चल रहा था तो वह अपने घर से निकल कर मजार के पास अपने बच्चों के साथ पहुंची तो देखा रूबी नाम की महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी। महिला के मुंह से खून निकल रहा था, शरीर मुंह पर कई चोटें थी। पास में ही उसकी मासूम बेटी चीख रही थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संभावना जताई जा रही है कि प्रेमी ने उसकी मारपीट कर गला दबाकर हत्या की है। मृतक महिला का पति दो माह से जेल में है, उसे रेलवे पुलिस ने चोरी के आरोप में जेल भेजा था। पुलिस का कहना है कि प्रेमी ओर उसके परिजनों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जब तक प्रेमी हत्थे नहीं चढ़ेगा, तब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सकेगा।

उन्नाव गेट चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कोतवाली के उन्नाव गेट चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। उन्नाव गेट चौकी प्रभारी नवीन कुमार तिवारी को पुलिस लाइन भेजा है जबकि पुलिस लाइन में तैनात मंसूर अहमद को उन्नाव गेट चौकी प्रभारी बनाया गया।

यह भी पढ़े : चिता से शव के अंग निकाल लेते थे तांत्रिक, डरावनी है मेरठ की ये वारदात; दो गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें