PCS परीक्षा आज : डीएम और एसपी ने मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर रखने के दिए आदेश

हमीरपुर जिले में11 केंद्रों पर दो पालियों में पीसीएस परीक्षा आयोजित की जाएगी। रविवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए डीएम और एसपी ने सभी केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी, सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था को जांचा है। साथ ही परीक्षा के दौरान मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर रखने को कहा है ताकि परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके।

इस दौरान कर्मचारियों से लापरवाली न होने के आदेश दिए हैं। परीक्षा के दौरान यातायात प्रबंधन को दुरुस्त रखने के संबंधित केंद्र प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है। किसी भी प्रकार का व्यवधान न पड़े इसकी हिदायत दी है।

परीक्षा को लेकर शनिवार को अपर जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने थाना बिवार क्षेत्र अन्तर्गत हीरानन्द इण्टर कॉलेज बिवांर परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।

तीसरी आंख के माध्यम से नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए

मौदहा में तीन विद्यालयों में प्रारंभिक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी ने करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए तीसरी आंख की देखरेख में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने साफ सफाई व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।

यह भी पढ़े : दुर्गापुर गैंगरेप : MBBS स्टूडेंट से दुष्कर्म मामले में छोड़कर भागने वाला दोस्त गिरफ्तार, पिता बोले- ‘डिनर के बहाने ले गया था’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें