Prayagraj : DM ने किया कृष्ण मृग संरक्षित क्षेत्र और हरित पट्टी का औचक निरीक्षण

Prayagraj : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज मेजा क्षेत्र के कृष्ण मृग संरक्षित वन क्षेत्र चांद खमरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन्यजीव संरक्षण की स्थिति, क्षेत्रीय विकास और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम ने मेजा ऊर्जा निगम क्षेत्र में स्थापित हरित पट्टी वृक्षारोपण परियोजना का भी निरीक्षण किया। इस परियोजना के अंतर्गत 21.5 हेक्टेयर क्षेत्र में 2025 के लिए रोपावनी की गई है, जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय और जैव विविधता में योगदान देने वाले वृक्षों को लगाया गया है।

निरीक्षण के समय क्षेत्रीय वन अधिकारी मेजा अजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह पटेल, ग्राम प्रधान महुली विमल नारायण सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की स्थिति का बारिकी से मूल्यांकन किया और पौधों की देखभाल, सिंचाई और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कृष्ण मृग संरक्षित क्षेत्र का संरक्षण और हरित पट्टी परियोजनाओं का सफल क्रियान्वयन पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित निरीक्षण और आवश्यक कदम उठाकर क्षेत्र की सुरक्षा और वृक्षारोपण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे संरक्षण प्रयासों में प्रशासन का सहयोग करें और संरक्षित क्षेत्र के आसपास कोई अनधिकृत गतिविधि न होने दें।

इस औचक निरीक्षण से यह संदेश भी गया कि प्रशासन वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण सुधार के प्रति गंभीर है और ऐसे कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें