Siddharth Nagar : इटवा पुलिस ने 1,200 किलो अवैध पटाखे के साथ दो को किया गिरफ्तार

Siddharth Nagar : दीपावली और छठ पूजा के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इटवा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग 1,200 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए। बरामद विस्फोटक पदार्थों की अनुमानित कीमत ₹7,05,430 बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर जनपद में अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी इटवा सुभेंदु सिंह के पर्यवेक्षण में थाना इटवा पुलिस ने कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।
पहली टीम ने प्रभुदयाल उर्फ राजा जायसवाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, निवासी वार्ड नं. 16 अटल नगर, थाना इटवा के घर से 11 गत्तों में करीब 750 किलो अवैध आतिशबाजी पटाखे बरामद किए।
दूसरी टीम ने फिरोज पुत्र मोहम्मद रफीक, निवासी मोहल्ला जानकीनगर, थाना इटवा के घर से 12 गत्तों और एक झोले में करीब 450 किलो पटाखे बरामद किए।

दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे आगामी दीपावली और छठ पर्व पर इन पटाखों को बेचने की तैयारी में थे। पुलिस ने बताया कि रिहायशी इलाकों में इस तरह भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखना अत्यंत खतरनाक है और मानव जीवन को गंभीर खतरा पहुंचा सकता है।

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 125 बीएनएस, धारा 9B विस्फोटक अधिनियम 1984 और धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें