Jhansi : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया गाजियाबाद का शातिर गैंगस्टर

  • चलती ट्रेनों में करता था मोबाइल फोन चोरी की वारदातें, चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद
  • नोएडा जेल से 2024 में जमानत पर हुआ था रिहा

Jhansi : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और आरपीएफ की क्राइम विंग टीम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 के दिल्ली एंड की तरफ स्थित रोलिंग परीक्षण हट के पास से गाजियाबाद के गैंगस्टर को दबोच लिया। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। ये मोबाइल फोन उसने चलती ट्रेनों में यात्रियों से चुराए थे।

पुलिस अधीक्षक (रेलवे) विपुल कुमार श्रीवास्तव और रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन में जीआरपी, आरपीएफ और आरपीएफ की क्राइम विंग टीम शराब तस्करों और मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर अपराधियों की तलाश में लगी थी। तभी सूचना मिली कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 के दिल्ली एंड की तरफ स्थित रोलिंग परीक्षण हट के पास गाजियाबाद का गैंगस्टर खड़ा है और मोबाइल फोन चोरी की वारदात की फिराक में है। सूचना पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। उसे जीआरपी थाने लाकर गहराई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने कई मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकार की।

रेलवे पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद थाना लोनी के होली मोहल्ला मुन्नी की दुकान के पास और ट्रोनिका सिटी स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाला आदिल गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 35 हजार रुपये से अधिक है।

इस तरह करता था चोरी
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसके पास से मिले मोबाइल फोन उसने कुछ माह पहले अलग-अलग ट्रेनों के अंदर यात्रियों से चुराए थे। वह चलती ट्रेनों में या प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों को टारगेट कर उनके मोबाइल फोन, पर्स, नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लेता था। चोरी किया गया सामान और मोबाइल फोन वह राह चलते लोगों को सस्ते दामों में अपनी मजबूरी बताकर बेच देता था।
अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह चोरी किए गए मोबाइल फोनों को बेचने और नई चोरी करने के इरादे से झांसी आया था। वह 2024 में नोएडा जेल से रिहा हुआ था और उसके बाद से लगातार मोबाइल फोन चोरी की वारदातें कर रहा था। उसके खिलाफ जीआरपी मुरादाबाद में तेरह मुकदमे पंजीकृत हैं। उसके खिलाफ 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी।

इस टीम को मिली सफलता
जीआरपी के उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अजय सिंह यादव, उपनिरीक्षक शिवस्वरूप सिंह, आरक्षी अनिल कुमार, आशीष कुमार तथा आरपीएफ क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, स्टेशन पोस्ट के मुख्य आरक्षी विकास कुमार व्यास और नंदपाल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें