
भास्कर ब्यूरो
Brijmanganj, Maharajganj : बृजमनगंज नगर पंचायत में सोमवार को आयोजित प्राचीन रामलीला मेला की तैयारी को लेकर शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन ने रामलीला स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मेले में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर अध्यक्ष राकेश जयसवाल ने रामलीला कमेटी के साथ बैठक भी किया उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मेले के आयोजन में कोई कोताही न बरती जाए।
जगह – जगह बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, साथ ही उहोंने कहा कि परिसर में कुछ जगह ऐसे भी बनाए जाएंगे जिसमे कोई बच्चा या सामान खोने पर तुरंत लाउडस्पीकर से एलाउंस करवा कर समस्या का निदान कराया जाएगा। मेला परिसर में किसी भी कर की वसूली नही की जाएगी।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन ने कहा कि रामलीला मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। हमें इसे भव्य और सुरक्षित तरीके से आयोजित करना है।हमारा प्रयास है कि इस बार का मेला पहले से भी बेहतर हो। रामलीला के दूसरे दिन मंगलवार को भरत मिलाप मेला का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान नगर के सभासद झीनक विश्वकर्मा, मुन्नू दुबे, मटेलू जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।












