Maharajganj : थाना श्यामदेउरवा में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

भास्कर ब्यूरो

  • शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

Partawal, Maharajganj : आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना श्यामदेउरवा परिसर में शनिवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर जीतेन्द्र कुमार ने की।बैठक में क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी व थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी परतावल अमित सिंह अपने पूरे स्टाफ के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से शांति एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य काशीनाथ सिंह ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार समाज में प्रेम और एकता का संदेश देते हैं, सभी को मिल-जुलकर शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए।बैठक में बड़ी संख्या में व्यापार मंडल पदाधिकारी, समाजसेवी, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और कोई भी समस्या हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें