
- परिसर में लगाया रुद्राक्ष का पौधा
- मठ में बनी समाधियों का किया दर्शन
Jakhaniya, Ghazipur : हथियाराम मठ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से भुड़कुड़ा मठ पहुंचे। परिसर में स्थापित ब्रह्मलीन महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का उन्होंने अनावरण किया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया। वहां से भुड़कुड़ा मठ पहुंचकर मठ परिसर में बनी सभी समाधियों का दर्शन-पूजन किया।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 10 अक्टूबर 2006 को भुड़कुड़ा मठ आए थे, जब महंत रामाश्रय दास जी जीवित थे। उस समय उन्होंने उनसे आशीर्वाद लिया था और आज उन्हीं की प्रतिमा के अनावरण का अवसर प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने तत्कालीन महंत शत्रुघ्न दास का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मठ की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखते हुए महाविद्यालय का संचालन जिस प्रकार से किया है, वह इस क्षेत्र की शिक्षा के लिए एक वरदान है। महाविद्यालय की पहचान अब न केवल जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में है।
उन्होंने जनपद की गौरवशाली गाथाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक युवा आगे नहीं आएंगे, तब तक विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है।
कार्यक्रम में अभिनव सिन्हा, डॉ. संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक बेदीराम, पारस राय, अरुण सिंह, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, उमाशंकर पांडेय, विपिन सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, मंत्री रविंद्र जायसवाल और युवा नेता पीयूष राय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर
83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब