
Nighasana, Lakhimpur Kheri : दीपावली पर्व को देखते हुए प्रशासन ने बिना लाइसेंस संचालित पटाखा दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को एसडीएम राजीव निगम ने सीओ निघासन शिवम कुमार, कोतवाली प्रभारी महेश चंद्र सहित पुलिस फोर्स के साथ झंडी रोड स्थित अकबर फायर वर्क्स की दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखे और गोला-बारूद का सामान जब्त कर दुकान को सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम राजीव निगम ने कस्बे में संचालित सभी फायर वर्क्स दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झंडी रोड स्थित अकबर फायर वर्क्स के संचालक से जब लाइसेंस और सुरक्षा मानकों से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान में रखे सभी पटाखे, रॉकेट, बम, फुलझड़ियों आदि का स्टॉक जब्त कर लिया और दुकान को सील करने के निर्देश दिए।
एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए निघासन, पलिया और सिंगाही क्षेत्रों में संचालित सभी फायर वर्क्स दुकानों की जांच की जा रही है। बिना लाइसेंस या सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाली दुकानों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के दस्तावेज और लाइसेंस अपडेट कराने की कवायद शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर
83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब