
- दस दिवसीय स्वदेशी मेले में हो रही जिले के उत्पादों की खरीद
Hardoi : जिला मुख्यालय स्थित शहीद उद्यान में यूपी इण्टरनेशन ट्रेड शो की तर्ज पर यूपी ट्रेड शो स्वदेशी दस दिवसीय मेले में नोडल उद्योग विभाग के साथ-साथ उद्यान विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा 50 स्टाल लगवाये गये।
उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कार्यक्रम में स्टालों में जिले के उत्पादित व निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है, जिसमें इत्र, धूपबत्ती, मिट्टी के बर्तन, गाय के गोबर से बने गणेश, लक्ष्मी, दियाली, मूर्ति, हैण्डलूम प्रोडक्टस, खादी की बनी हुई, खादी की बनी हुई विभिन्न चीजे, एनआरएलएम द्वारा बुनी बुनी हुई विभिन्न आकृतियों, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न प्रकार के स्टाल, जिनमें चाट बताशा, पिज्जा, मोमोज, सीएम युवा के स्टाल जैसे कि इत्र, फोटो स्टूडियो एवं रेडीमेड गारमेन्ट के स्टाल लगाये गये हैं।
उपायुक्त उद्योग ने कहा मेले में जिले की आम जनता द्वारा शहीद उद्यान में भ्रमण कर रुचि पूर्ण खरीददारी की जा रही है। शनिवार को स्वदेशी मेले में शाम 5 बजे से 8 बजे तक किसन रसिया संगीत मण्डली द्वारा रसिया संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रर्दशनी में उप निदेशक कृषि द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने की उन्होंने कृषि विभाग से सम्बन्धित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।