Sitapur : अवैध पटाखा कारोबार पर ‘डबल अटैक’, 33 क्विंटल से अधिक विस्फोटक जब्त, तीन गिरफ्तार

  • एक ही दिन में 33 क्विंटल से अधिक विस्फोटक जब्त, तीन गिरफ्तार

Sitapur : दीपावली पर्व को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने और अवैध विस्फोटक सामग्री के व्यापार को खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के सख्त निर्देशों पर जनपद पुलिस ने आज 11 अक्टूबर दो बड़ी कार्रवाईयाँ करते हुए कुल 33 क्विंटल (लगभग) अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री जब्त की है। इन दो अलग-अलग छापों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। अभियुक्त मेहताब पुत्र शमीउल हसन (निवासी मोहल्ला फत्तन सराय, कोतवाली नगर) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 15 लाख के करीब 17 क्विंटल अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

सिधौली में पकड़ी गई 16 क्विंटल विस्फोटक सामग्री

सीतापुर। दीपावली पर्व को सकुशल और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के विशेष निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत, आज 11 अक्टूबर सिधौली पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री पकड़ी। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी श्रीकपूर कुमार के निर्देशन में, कोतवाली सिधौली पुलिस टीम ने अवैध पटाखा भण्डार पर बड़ी कार्रवाई की। सिधौली पुलिस टीम ने मोनू फायर वर्क्स एवं थोक एवं फुटकर विक्रेता के यहाँ दबिश दी और अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसमें मोहम्मद आमिर पुत्र जहीर अहमद, निवासी नरोत्तम नगर, सिधौली, जमीर अहमद पुत्र जहीर अहमद, निवासी नरोत्तम नगर, सिधौली शामिल है। अभियुक्तों के कब्जे से 71 पेटी विस्फोटक सामग्री (पटाखे) जब्त की गई, जिसका कुल वजन गत्ते सहित लगभग 16 क्विंटल है। दोनों अभियुक्त बिना लाइसेंस के अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने का व्यापार कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें