Sultanpur : मेडिकल कॉलेज से रहस्यमय तरीके से लापता हुआ मरीज, मचा हड़कंप

Sultanpur : राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में शनिवार की रात एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जब नई बिल्डिंग से भर्ती मरीज अचानक गायब हो गया। जानकारी के अनुसार, मरीज विश्राम गुप्ता, जो नई बिल्डिंग के चौथे फ्लोर के बेड नंबर 454 पर एडमिट था, देर रात रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।

मरीज के गायब होने की खबर मिलते ही पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। स्टाफ और प्रबंधन की टीम ने तत्काल उसकी तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

इधर, परेशान परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मरीज की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि विश्राम गुप्ता सुल्तानपुर के चाँदा थाना क्षेत्र के महारानी पश्चिम इलाके के निवासी हैं।

फिलहाल पुलिस और मेडिकल कॉलेज प्रशासन मरीज की तलाश में जुटे हैं। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें