
बिल्हौर, कानपुर। शनिवार को शहर के नवागंतुक पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बिल्हौर सर्किल के थानों का औचक निरीक्षक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने अभिलेखीय और धरातलीय जांच कर उचित दिशा निर्देश दिए।
सबसे पहले शिवराजपुर थाने पहुंचे कमिश्नर का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने थाना समाधान दिवस की सुनवाई कर शिकायतों की गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश दिए। थाना परिसर का निरीक्षण कर आयुक्त ने साइबर अपराध से जुड़े मामलों को लेकर सख्ती बरतने की सलाह दी। थाने पर कंप्यूटर रूम, रिकॉर्ड रूम के साथ हवालात का जायजा लिया। इसी तरह बिल्हौर कोतवाली के निरीक्षण के बाद आयुक्त ने उर्दू में लिखे पुराने दस्तावेजों में खासा दिलचस्पी दिखाई। यहां उन्होंने साइबर केंद्र स्थापित न होने पर नाराजगी जाहिर कर शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। शक्ति केंद्र पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों से संवाद कर हकीकत को परखा। करीब 10 मिनट निरीक्षण के बाद कमिश्नर का काफिला अगली मंजिल की ओर रवाना हो गया। बताया गया कि ककवन व अरौल के बाद कमिश्नर चौबेपुर होते हुए शहर की तरफ लौट जाएंगे।
सूचना से सक्रिय रहा स्थानीय प्रशासन
बिल्हौर। नवागंतुक पुलिस कमिश्नर के दौरे की सूचना से थाने में चाक चौबंद व्यवस्थाएं राहु। महकमा सक्रिय तौर पर मुस्तैद रहा। निरीक्षक के दौरान कमिश्नर के साथ डीसीपी दिनेश त्रिपाठी, एडीसीपी कपिल देव समेत एसीपी अमरनाथ यादव मौजूद रहे।