कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय गिरफ्तार, मृतक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने जा रहे थे

  • रायबरेली में फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीट कर की गई थी हत्या, मारने वालों में भाजपा से जुड़े होने का आरोप

Lucknow : मृतक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से फतेहपुर मिलने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिनों पूर्व ऊंचाहार, रायबरेली में जनपद-फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस का आरोप है कि हरिओम को मारने वाले भाजपा से जुड़े हैं।

पीड़ित परिवारजनों से संवेदना व्यक्त करने तथा आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय मृतक हरिओम वाल्मीकि के आवास जनपद फतेहपुर जा रहे थे। जिस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को यूपी सरकार की पुलिस द्वारा रोका गया और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी, राकेश कुमार राठौर-सांसद सीतापुर सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें