निहाल विहार और मुंडका थाना पुलिस ने दो घोषित अपराधियों को दबोचा

New Delhi : दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो घोषित अपराधियों (Proclaimed Offenders) को गिरफ्तार किया है। दोनों को अदालत द्वारा पहले ही घोषित अपराधी घोषित किया गया था।

निहाल विहार थाना की कार्रवाई

निहाल विहार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्करी से जुड़े एक पुराने मामले में फरार चल रही महिला आरोपी ‘एस’ नांगलोई इलाके में छिपी हुई है।

सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल जोगेंद्र, कांस्टेबल अर्जुन और महिला कांस्टेबल रीना की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। टीम ने महिला को मौके से पकड़ लिया।

जांच में पुष्टि हुई कि यह वही आरोपी है जिसे पहले अदालत ने घोषित अपराधी घोषित किया था। आरोपी महिला पहले भी आबकारी अधिनियम के दो से अधिक मामलों में शामिल रह चुकी है और लंबे समय से पुलिस से बचती फिर रही थी।

मुंडका थाना की कार्रवाई

इसी तरह, मुंडका थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक आरोपी राहुल, जो लंबे समय से फरार था, हरियाणा के पलवल इलाके में छिपा हुआ है।

हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, एचसी अजय और एचसी सुरेंद्र की टीम ने तुरंत छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पुष्टि हुई कि राहुल अदालत द्वारा घोषित अपराधी है और पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

  • ‘एस’ पहले भी दो से अधिक मामलों में शामिल
  • राहुल, निवासी पलवल, हरियाणा उम्र लगभग 31 वर्ष

आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस के उपायुक्त सचिन शर्मा (IPS) ने कहा, जो भी फरार आरोपी कानून से बचने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। अपराधी चाहे कहीं भी हों, दिल्ली पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें