फरीदाबाद कॉलेज में धमाल, विदेशी डांसर पर छात्रों ने किया जमकर हंगामा, देखें VIDEO
Dainik Bhaskar
फरीदाबाद के अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में हुए इंटरनेशनल कल्चरल इवेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. प्रोग्राम में भाग लेने वाले विदेशी बेली डांसर को देख छात्र बेकाबू हो गए. साथियों के कंधों पर चढ़कर डांस करने लगे और स्टेज की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
इतना ही नहीं इवेंट में मौजूद डीसी विक्रम सिंह और जॉइंट पुलिस कमिश्नर राजेश डुग्गल ने स्थिति को देख मंच छोड़ दिया, जबकि छात्रों ने स्टेज के पास आकर डांस करना और शोर मचाना शुरू कर दिया.
हरियाणा- बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम हुआ। 16 देशों की फीमेल मॉडल और डांसर आईं। बेली डांस पर स्टूडेंट्स ने हुल्लड़बाजी शुरू कर दी। प्रोग्राम के खास मेहमान DC और जॉइंट पुलिस कमिश्नर वहां से उठकर तक चले गए। pic.twitter.com/MMWmacYdVL
कॉलेज के इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम में कलाकारों ने अपनी आर्ट परफॉर्मेंस दी. जहां शुरुआत में एक विदेशी मॉडल ने हरियाणवी घाघरा पहनकर ’52 गज का दामन’ पर रैंप वॉक किया, जिसे छात्रों ने काफी पसंद किया. इसके बाद, कलाकारों ने अलग-अलग देशों की ट्रेडिशनल और मॉर्डन डांस परफॉर्मेंस दी, जिसमें भारत, रूस, किर्गिज़स्तान, कजाकिस्तान, मिस्र, न्यूजीलैंड, एस्टोनिया, कोरिया और अमेरिका के कलाकार शामिल थे.
बेली डांस देख छात्रों ने मचाया बवाल
सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब कजाकिस्तान की डांसर ने लाल ड्रेस में बेली डांस शुरू किया, तो छात्रों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया. छात्र अपने साथियों के कंधों पर चढ़कर डांस करने लगे और स्टेज की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे. खूब ज़ोर-ज़ोर से नाचने और जयकारे लगाने लगे. पुलिस अधिकारियों को भीड़ को नियंत्रित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
अभिवक्ता एकता मंच का विरोध
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिवक्ता एकता मंच ने इस पर कड़ा विरोध जताया. हरियाणा अभिवक्ता मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि ‘यह किसी शिक्षा के मंदिर में नहीं होना चाहिए. यह एक कोएड कॉलेज है, जहां लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ते हैं, और इस तरह का डांस वहां नहीं होना चाहिए.’ वीडियो ने 24 घंटे से भी कम समय में 1.03 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.