Jhansi : आतिशबाज़ी दुकानों की अनुमति प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी- SDM

Jhansi : दीपावली त्योहार नजदीक आते ही मोंठ प्रशासन ने आतिशबाज़ी दुकानों की अनुमति को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी हैं। शनिवार को उपजिलाधिकारी अवनीश तिवारी, क्षेत्राधिकारी अजय श्रोत्रीय तथा कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने अग्निशमन विभाग की टीम के साथ मिलकर आतिशबाज़ी दुकानों के संभावित स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्राचीन किला मैदान के पास बने आतिशबाज़ी स्टोर को बारीकी से चेक किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने दुकानदारों से कहा कि आतिशबाज़ी की बिक्री के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि सोमवार से आतिशबाज़ी दुकानों की अनुमति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं व्यापारियों को अनुमति दी जाएगी जो सभी नियमों और सुरक्षा शर्तों का पालन करेंगे।

सीओ ने कहा कि “आतिशबाज़ी को दुकानों तक लाने से लेकर बिक्री के दौरान भी विशेष सतर्कता बरतनी होगी। दुकानदार भंडारण नहीं करेंगे, और किसी भी लापरवाही की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थल पर आग से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी और दुकानदारों को रेत, पानी और अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि आतिशबाज़ी की दुकानें केवल निर्धारित स्थानों पर ही लगाई जाएंगी, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें