
Bhopal Engineer Death by Police Brutality : भोपाल की रातें अब खौफनाक हो चुकी हैं। 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र उदित गायकी की मौत का मामला पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा कर गया है। बालाघाट में पदस्थ एक डीएसपी के साले उदित को भोपाल की पिपलानी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
क्या हुआ था?
उदित, जो हाल ही में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर बेंगलुरु में 8 लाख के पैकेज पर नौकरी मिलने वाला था, अपने दस्तावेज लेने भोपाल आया था। गुरुवार रात वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था, तभी पिपलानी थाने के आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य वहां पहुंचे। उन्होंने उदित को कार से बाहर निकाला। घबराए उदित ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक पुलिसवाले ने पकड़ लिया और दूसरे ने बेरहमी से डंडे बरसाए।
पिटाई के बाद उदित की हालत गंभीर हो गई और उसे उल्टियां होने लगीं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एम्स में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उदित की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गंभीर चोटों से हुई है, जिनका कारण उसकी बेरहमी से की गई मारपीट है। उसकी पैनक्रियाज में चोटें भी पाई गई हैं, जो मौत का कारण बनीं।
उदित के दोस्तों ने आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद पुलिसकर्मियों ने उनसे 10 हजार रुपए की मांग की थी ताकि मामला रफा-दफा किया जा सके। इस घटना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों, संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया है।
उदित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता राजकुमार एमपीईबी में इंजीनियर हैं और मां शिक्षिका हैं। होनहार बेटे की इस तरह हुई मौत से परिवार का संसार टूट गया है। यह मामला पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा कर गया है, और पूरे शहर में आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़े : Bihar Election : क्या चिराग पासवान मान गए? मांझी कहां फंसा रहें पेंच? दिल्ली में हो रहा भाजपा नेताओं का जुटान…