
- अपना दल के पदाधिकारियों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
Gonda : गोंडा जिले में वर्मा बिरादरी के किशोर की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। घटना स्थल पर पूर्व एएसपी महेंद्र कुमार के पहुंचने के बाद शनिवार को विधायक पल्लवी पटेल भी गोंडा पहुंचीं। उन्होंने मृतक मंगल देव के परिजनों से मुलाकात की और न्याय की मांग को लेकर गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं। धरना शुरू होते ही हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।
पल्लवी पटेल की प्रमुख मांगें
विधायक ने प्रशासन के सामने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं:
- पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा
- परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी
- मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए
धरने में शामिल अपना दल के पदाधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी वरिष्ठ अधिकारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं की, जिससे आक्रोश बढ़ गया है।
धरने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह और इटियाथोक थाना अध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन लगातार विधायक पल्लवी पटेल से बातचीत कर आंदोलन खत्म कराने की कोशिश कर रहा है।
सीओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि एसडीएम अशोक कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच चुके हैं और पल्लवी पटेल को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन विधायक तब तक धरना जारी रखने पर अड़ी हैं जब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर आकर उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लेता।